नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Shakti Dubey UPSC CSE: यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर प्रश्न आपके डीएफए (DFA - detailed application form) और ऑप्शनल सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर ही पूछे जाते हैं। डीएफए में आपने अपना जो एजुकेशनल बैकग्राउंड बताया होगा, उससे जरूर कोई न कोई सवाल पूछा जाएगा। एक न्यूज इंटरव्यू के दौरान शक्ति दुबे ने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे ज्यादातर ओपिनियन बेस्ड प्रश्न पूछे गए थे। उन्होंने दिनेश दास की अध्यक्षता वाले बोर्ड में यूपीएससी इंटरव्यू दिया था। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू का माहौल बहुत ही फ्रैंडली था।महाकुंभ से प्रश्न- शक्ति दुबे प्रयागराज की निवासी हैं तो उनसे महाकुंभ, भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट), ...