नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- बिहार में बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 13वीं रैंक हासिल की है। राजपुर के कुसुरपा गांव के रहने वाले हेमंत मिश्रा ने वर्तमान में मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। हेमंत के पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में एपीओ हैं और मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट टीचर हैं। हेमंत ने पहले प्रयास में ही 2022 में यूपी पीसीएस क्रैक किया था। उन्हें 8वां रैंक मिली थी। यूपीपीएससी से इनका चयन उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था। हेमंत ने प्रारम्भिक शिक्षा बक्सर के ही एक निजी स्कूल से पूरी की है। डीएवी पटना से इंटरमीडिएट किया। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद जेएनयेू से पीजी किया। हेमंत के अंकल बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत मध्यम वर्गी...