नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- UPSC IAS Interview questions : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में ज्यादातर प्रश्न आपके डीएफए ( DFA - detailed application form) और ऑप्शनल सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर ही पूछे जाते हैं। डीएफए में आपने अपना जो एजुकेशनल बैकग्राउंड बताया होगा, उससे जरूर कोई न कोई सवाल पूछा जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा से उनके इंटरव्यू में उनके एजुकेशन बैकग्राउंड से जुड़े काफी प्रश्न पूछे गए। इंटरव्यू में 250 में 173 अंक हासिल करने वाली श्रुति ने हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह यूपीएससी इंटरव्यू ( upsc topper interview questions ) के बाद नाखुश थीं। उन्होंने बताया कि उनसे फैक्चुअल प्रश्न काफी ज्यादा और विचार वाले प्रश्न बहु...