नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- UPSC IAS : आईएएस अफसर देने में राजस्थान को पछाड़ते हुए यूपी एक बार फिर सिरमौर बना है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आईएएस के लिए चयनित 179 अभ्‍यर्थियों में से सबसे अधिक 29 आईएएस अभ्यर्थी यूपी के रहने वाले हैं। यूपी का प्रदर्शन पिछले साल से अच्छा रहा है। पिछले साल यूपी के 27 अभ्यर्थी थे। हालांकि बीते वर्ष भी यूपी नंबर 1 पर था। इस बार यूपीएससी सीएसई 2024 से आईएएस सेवा के लिए चयनित 29 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 6 को ही होम कैडर मिला है। वहीं 21 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। इस बार राजस्थान का प्रदर्शन गिरा है। बीते वर्ष राजस्थान से 23 युवाओं का आईएएस सेवा के लिए चयन हुआ था। राजस्थान से सिर्फ दो को होम कैडर मिला है। बिहार की बात करें तो यहां से 15 आईएएस अफसर निकले हैं। तीन को होम कैडर मिला ...