नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- ऐसे समय में जब देश के लाखों युवा पूरे जोश खरोश के साथ यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तैयारी में जुटे हुए हैं, पीएम मोदी के सलाहकार संजीव सान्याल ने यह कहकर एक बहस छेड़ दी है कि पक्की नौकरी व स्थायी जॉब के लिए यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करना पूरी तरह से समय की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि चूंकि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लेवल बहुत बेहतर है, इसलिए ऐसी परीक्षाओं, कोर्स और सिलेबस की तैयारी करना समय की बर्बादी है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को पुरानी परंपराओं से चिपके रहने के बजाय अप्रेंटिसशिप के कल्चर को बढ़ावा देना चाहिए। संजीव सान्याल जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं।स्टेनोग्राफर बनना एक आम बात उन्होंने समझाया, ...