नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- UPSC CSE Result : यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में रिजर्व रखी वैकेंसी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजर्व लिस्ट के आधार पर 114 और उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई है। इनमें 94 जनरल, 13 ओबीसी, 5 ईडबल्यूएस, एक-एक एससी और एसटी वर्ग से हैं। आपको बता दे कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट 22 अप्रैल, 2025 को घोषित किया गया था, जिसमें 1129 वैकेंसी के लिए आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS) समेत विभिन्न सिविल सर्विसेज में के लिए 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। 15 उम्‍मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल रखी गई है। चयनित 114 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध है।नियम 20(4) और 20(5) के तहत रखी गई रिजर्व सूची उस समय आयोग ने सूचित किया था कि सिविल सेवा परीक्षा न...