भुवनेश्वर, अप्रैल 17 -- इस साल जनवरी में कैंसर से जूझ रही मां को खो दिया और 6 साल पहले पिता को। लेकिन हिम्मत नहीं टूटी और देश की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा न सिर्फ पहले प्रयास में पास की बल्कि ऑल इंडिया सेकेंड टॉप भी किया। महज 22 साल की उम्र में आईएएस बनने जा रहे अनिमेष प्रधान ने संघर्ष की इस यात्रा में यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई फुल टाइम कोचिंग नहीं ली। अनिमेष ने एनआईटी राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में काम किया। उनके पिता प्रभाकर प्रधान, अंगुल जिले के तालचेर के कोलियरी शहर में एक स्थानीय कॉलेज के प्रिंसिपल थे। 2017 में उनका निधन हो गया था। इंडियन ऑयल में बतौर इंफोर्मेशन सिस्टम ऑफिसर काम करने वाले प्रधान ने कहा, 'मेरी मां मेरे लिए अपने अंतिम समय तक कैंसर से जूझ रही थीं...