नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- UPSC CGPDTM recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स महानियंत्रक (CGPDTM) विभाग के तहत होने जा रही है। इस भर्ती के जरिए विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण पदों पर 102 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें वेतन और पद दोनों ही आकर्षक हैं।पदों की डिटेल्स- UPSC ने कुल 102 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें सबसे ज्यादा पद ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेत (GI) परीक्षक (Examiner of Trade Marks & GI) के लिए हैं, जिनकी संख्या 100 है। ये पद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के DPIIT विभाग के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा, UPSC के तहत ही उप निदेशक (परीक्षा सुधार) (Deputy Director - Examination Reforms) के दो पदों...