नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- UPSC CDS 2 Results 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जल्द ही कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS)- 2 परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। अभ्यर्थी अपना सीडीएस-2 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम रोल नंबर की आवश्यकता होगी। यूपीएससी के द्वारा सीडीएस-II परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। सीडीएस परीक्षा चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 453 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी ।UPSC CDS (II) Exam 2025: यूपीएससी सीडीएस-2 की वै...