नई दिल्ली, जुलाई 6 -- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास साइंस, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल या वेटरनरी जैसे क्षेत्रों की डिग्री है, तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आपके लिए सुनहरा मौका पेश किया है। UPSC ने 241 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी, स्पेशलिस्ट, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, लीगल ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ट्यूटर और डेंटल सर्जन जैसे पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 17 जुलाई 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।क्या है योग्यता इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, जिसमें बी.एससी, बी.टेक/बी.ई., एलएलबी, बीवीएससी, एम.एससी, ...