नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- UPSC परीक्षा में ऐसे कई सवाल आते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी और बैंकिंग सिस्टम से जुड़े होते हैं, लेकिन फिर भी विद्यार्थी अक्सर इन्हें हल्के में लेते हैं। इस बार यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा में हाल ही में पूछे गए एक सवाल में उम्मीदवारों से आरटीजीएस और एनईएफटी यानी देश की दो अहम फंड ट्रांसफर सुविधाओं के बारे में बेहद बुनियादी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी पूछी गई। सवाल तो आसान था, लेकिन कई लोग इसका जवाब नहीं जानते हैं। आइए समझते हैं कि UPSC ने क्या पूछा और इसका सही उत्तर क्या है।सवाल था -प्रश्न: आरटीजीएस और एनईएफटी के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों पर विचार करें: पहला- आरटीजीएस में, पंजीकरण समय तत्काल होता है जबकि एनईएफटी के मामले में, भुगतान करने में कुछ समय लगता है। दूसरा- आरटीजीएस में ग्राहक से छूट के लिए शुल्क लि...