नई दिल्ली, जून 25 -- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परीक्षा में से एक माना जाता है। यह परीक्षा न केवल सामान्य ज्ञान की कसौटी है, बल्कि इसमें उम्मीदवार की सोच, समझ और विश्लेषण क्षमता को भी परखा जाता है। हर साल यूपीएससी अपने अनोखे और चौंकाने वाले सवालों से सुर्खियों में रहता है। इसी क्रम में वर्ष 2025 की प्रारंभिक परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसने उम्मीदवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया। प्रश्न था, सिगरेट बट्स, चश्मे के लेंस और कार के टायर में से कितने प्लास्टिक से बने होते हैं? इस सवाल का सही उत्तर था- तीनों। यानी तीनों में किसी न किसी रूप में प्लास्टिक मौजूद होता है। यह सवाल देखने में जितना सरल लग सकता है, लेकिन असल मायने में काफी कठिन है। सीधे तौर पर सोचा जाए तो केवर चश्मा का लेंस प्ल...