नई दिल्ली, जून 28 -- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 27 जून 2025 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य कुल 241 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।अलग अलग पदों के लिए अलग योग्यताएं इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc, B.Tech/B.E, LLB, BVSc, M.Sc, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, MS/MD जैसी शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव की शर्तें हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में ...