नई दिल्ली, जनवरी 1 -- UPSC Trade Mark Examiner Recruitment 2026 : कानून की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत एक बड़ी सरकारी नौकरी की सौगात लेकर आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेड मार्क एवं भौगोलिक संकेत परीक्षक के 100 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है। यह नियुक्तियां वाणिज्य एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में की जाएंगी, जहां चयनित उम्मीदवार देश के बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा और निगरानी से जुड़ी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रतिष्ठा, बेहतर वेतनमान और केंद्र सरकार की स्थायी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह भर्ती किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...