नई दिल्ली, जून 3 -- यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 के टॉपर रहे शुभम कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। आईएएस अधिकारी शुभम कुमार ने आईआरएस अधिकारी प्रियांगी मेहता के साथ रविवार को पटना के एक रिसॉर्ट में सात फेरे लिए। प्रियांगी मेहता बीपीएससी 68वीं की टॉपर रही हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी क्रैक की थी जिसके बाद वह आईआरएस अधिकारी बनीं। यूपीएससी टॉपर शुभम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं। शुभम ने कदवा से पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा बोकारो के स्कूल से पास की थी। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े शुभम बचपन से ही सिविल सर्विस में जाने की इच्छा रखते थे। उन्होंने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। बीटेक के दौरान उन्होंने एक कंपनी में इंटर्...