नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- UPSC News : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाएं देने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए UPSC ने आज एक ऐसा फैसला सुनाया है, जो उनकी तैयारी, यात्रा और परीक्षा अनुभव तीनों को बेहद आसान बना देगा। दिव्यांग उम्मीदवारों की सालों से चली आ रही दिक्कत आसान होने वाली है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपने घर से दूर सेंटर चुनने पर मजबूर होना पड़ता था, मगर अब इतिहास बनने जा रही है। UPSC ने साफ कर दिया है कि अब हर दिव्यांग उम्मीदवार को उसका पसंदीदा परीक्षा केंद्र हर हाल में मिलेगा, चाहे वह केंद्र पहले ही फुल क्यों न हो गया हो।UPSC ने क्यों लिया यह निर्णय पिछले पांच सालों के परीक्षा केंद्र आवंटन के पैटर्न का अध्ययन करने पर UPSC को पता चला कि दिल्ली, पटना, लखनऊ और कटक जैसे लोकप्रिय केंद्र शुरुआत में ही भर जाते हैं। इस वजह से दिव्यांग उम्मीद...