प्रयागराज, सितम्बर 25 -- UPPSC Vacancy 2025: यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के 22 पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत प्रोफेसर (आचार्य) (अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, स्वास्थवृत्त, काय चिकित्सा एवं शालाक्य तंत्र) के 12 पदों, आयुष (यूनानी) विभाग के तहत प्राध्यापक (मोआलेजात एवं मुनाफेउल आजा) के तीन पद, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तहत रसायनज्ञ एवं सहायक भू-भौतिकीविद् दो पद, राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय में कार्यपालक अधिकारी के दो पद जबकि संस्कृति निदेशालय में क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, परिवार कल्याण महानिदेशालय में शोध अधिकारी और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टम एनालिस्ट के एक-एक पदों पर चयन होगा। सचिव अशोक कुम...