प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- UPPSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक और नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवक्ता के 513 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज मंगलवार 2 दिसंबर से लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है। ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन आज आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगा जिसमें ऑ...