नई दिल्ली, जुलाई 26 -- UPPSC RO ARO Exam : यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा आज 27 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक सभी 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर होगी । अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले यानी 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर तय तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि छात्रसंख्या के लिहाज से आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।...