नई दिल्ली, जुलाई 13 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से रिव्यू अफसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू अफसर (ARO) पदों के लिए आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025 को पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड करने होंगे, जो जल्द ही जारी किए जाएंगे।411 पदों पर के लिए होनी है परीक्षा इस परीक्षा के जरिए कुल 411 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है (01 जुलाई 2023 की गणना के अनुसार)। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी गई है और उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थियों के पास किसी भी ...