मुख्य संवाददाता, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 मुख्य परीक्षा की समय सारिणी में संशोधन कर दिया है। 12 नवंबर को जारी कार्यक्रम में आयोग ने 31 जनवरी और एक फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित की थी। एक फरवरी को ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक 2024 परीक्षा पड़ने के कारण अभ्यर्थी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए अब दो और तीन फरवरी को परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार दो फरवरी को 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन, जबकि दूसरे पाली में दोपहर दो से 4:30 बजे तक हिन्दी एवं आलेखन की सब्जेक्टिव और 4:30 से पांच बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की वस्तुनिष्ठ परीक्ष...