नई दिल्ली, जुलाई 15 -- यूपीएससी 27 जुलाई को होने वाली आरओ एआरओ की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस साल 10.76 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं पदों की बात करें, तो सिर्फ 411 पदों पर भर्ती की जानी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 27 जुलाई को होने वाली रिव्यू ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) की 2023 भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। तैयारी के सिलसिले में आयोग के ऑफिस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें राज्य भर के सभी 75 जिलों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अकेले प्रयागराज में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों को किसी भी प्रकार की नकल और पेपर लीक की घटना को रोकने के लिए कड़...