मुख्य संवाददाता, जुलाई 24 -- UPPSC RO ARO Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तैयारी तेज कर दी है। 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2382 केंद्रों पर सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक प्रस्तावित परीक्षा के संबंध में आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से केंद्रों को निर्देश भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि कक्ष निरीक्षक परीक्षा केंद्र के किस कमरे में ड्यूटी करेंगे यह परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले स्टैटिक मजिस्ट्रेट रैंडम आधार पर तय करेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटा पहले यानि आठ बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। चेहरे को ढक कर परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। केन्द...