प्रयागराज, अगस्त 4 -- 27 जुलाई को आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों पर प्रतियोगी छात्रों ने साक्ष्यों के साथ आपत्ति की है। छात्रों का कहना है कि 30 जुलाई को जारी उत्तर कुंजी में कई प्रश्न हैं जिनके जवाब गलत है। प्रश्न 'भारत के भारत के निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में उच्चतम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?' का जवाब आयोग ने उत्तर प्रदेश सही माना है जबकि छात्रों ने एनसीईआरटी और जनगणना रिपोर्ट के आधार पर बिहार को सही माना है। प्रश्न 'निम्नलिखित में से कौन नकदी फसलों से संबंधित हैं?' का जवाब आयोग ने आलू, गन्ना और कपास सही माना है जबकि छात्र गन्ना, कपास और सफेद सरसों (रेपसीड) को सही माना है। यह भी पढ़ें- आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा क...