प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- UPPSC Protest: लोक सेवा आयोग के सामने छात्रों के सोमवार से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार देर शाम तक आलाधिकारियों से लेकर एसीपी व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की बैठक हुई। सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोक सेवा आयोग के आसपास कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, छात्र नेताओं को किसी तरह की अराजकता नहीं फैलाने की हिदायत दी गई है। पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) और आरओ-एआरओ 2023 (प्रारंभिक) परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। आरोप है कि आयोग की ओर से अंतिम परिणाम घोषित होने के बावजूद संशोधित उत्तरकुंजी, सभी वर्गों का कटऑफ और अभ्यर्थियों के प्राप्तांक सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं। इन सभी मुद्दों को...