नई दिल्ली, फरवरी 28 -- UPPSC PCS Prelims Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इसके बाद अब मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के लिए 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने सवा दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 2,41,212 उम्मीदवार (लगभग 42 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि पीसीएस 2024 के जरिए 220 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।UPPSC PCS Prelims Result : ऐसे चेक कर सकेंगे यूपी पीसीएस प्री रिजल्ट - आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। - PCS Prelims Resu...