नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी अपना ओटीआर नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 के लगभग 210 पदों पर भर्ती के लिए 12 अक्तूबर को परीक्षा होगी। पीसीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले 6,26,387 अभ्यर्थियों के लिए सभी 75 जिलों में 1435 केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है। प्रयागराज में 67 केंद्रों पर 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए पहली बार अंतरीक्षकों को दो स्तर (जिला और परीक्षा केंद्र) पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले अ...