नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- UPPSC PCS Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सबसे प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण परीक्षा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2025 की तैयारी कर रहे लाखों प्रतियोगी छात्रों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। नोटिफिकेशन पदों की संख्या में साढ़े चार गुना से अधिक की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, जिससे छात्रों की सफलता की उम्मीदें बढ़ गई हैं।200 से 920 पद- शुरुआत में पीसीएस 2025 के लिए आयोग ने केवल 200 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन अब आयोग को विभिन्न सरकारी विभागों से 920 पदों की सूचना मिल चुकी है। इन सभी नए पदों को मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। आयोग का यह नियम प्रतियोगी छात्रों के लिए एक "जैकपॉट" जैसा साबित होता है, क्योंकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले शास...