नई दिल्ली, जनवरी 30 -- UPPSC PCS 2025 Mains Exam Dates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आखिरकार 2026-27 सत्र का डिटेल्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। लंबे समय से जिस शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था, अब वह सार्वजनिक हो चुका है। बीते साल पीसीएस प्री परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसके मेन्स परीक्षा का भी इंतजार था। फरवरी से दिसंबर 2026 तक चलने वाली इस परीक्षा श्रृंखला में PCS, RO/ARO, APO, शिक्षक, मेडिकल, तकनीकी और प्रोफेशनल सेवाओं से जुड़ी लगभग सभी बड़ी भर्तियों की संभावित तारीखें तय कर दी गई हैं। इससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति, टाइम टेबल और रिवीजन प्लान बनाने में बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।PCS 2025 मेन्स की तारीख घोषित इस ...