प्रयागराज, जून 29 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के 34 केंद्रों पर रविवार से दो जुलाई तक कराई जाएगी। नकल माफियाओं से प्रश्नपत्र को बचाने के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका (क्वेश्चन कम आंसर बुकलेट या क्यूसीएबी) से संबंधित बंडलों की पैकिंग पांच स्तरीय की गई है। प्रत्येक क्यूसीएबी को शील्ड पॉलीथीन पैकेट में रखा गया है। 24 क्यूसीएबी का एक सेट बनाकर इसे शील्ड पॉलीथीन पैकेट में पैक किया गया है। उसके बाद शील्ड कर्टन और चारों तरफ से शील्ड बोरा पैकेटिंग की गई है। आंसर बुकलेट दो ताला चाबी और तीसरा पासवर्ड से खुलेगा: क्यूसीएबी शील्ड लेमिनेटेड स्टील बाक्स में रखे गए हैं। क्यूसीएबी जिस ट्रंक में रखे गए हैं उसमें दो ताले चाबी वाले और एक ताला नम्बर लॉक वाला लगाया गया है। दोनों तालों की चाबियां एक अलग ...