कार्यालय संवाददाता, जुलाई 2 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में हुए सामान्य अध्ययन तृतीय पत्र में डिजिटल अरेस्ट पर भी सवाल पूछा गया। सवाल था कि डिजिटल अरेस्ट क्या है, विगत तीन वर्षों में भारत में डिजिटल अरेस्ट की समस्या से सर्वाधिक प्रभावित राज्य कौन से हैं? इसी प्रश्न पत्र में एक प्रश्न भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित वैमानिकी शास्त्र की तुलना आधुनिक वैमानिकी शास्त्र से करने और इस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग की नीतियों पर आधारित था। 'पूरे देश में नार्को-आतंकवाद एक गंभीर खतरे के रूप में उभरा है। इससे निपटने के लिये उपयुक्त उपाय सुझाइये' जैसे प्रश्न भी पूछे गए। सामान्य अध्ययन का चौथा पेपर यह साफ दर्शाता है कि आयोग अब सिर्फ ज्...