प्रयागराज मुख्य संवाददाता।, अप्रैल 14 -- समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान 11 फरवरी 2024 को पेपरलीक की घटना ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सत्र को बेपटरी कर दिया है। आयोग की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस भर्ती को समय से पूरा करने में आयोग को कम से कम डेढ़ से दो साल का समय लग जाएगा। परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के खिलाफ नवंबर में हुए ऐतिहासिक आंदोलन से उबर चुका आयोग अब अपने सत्र को पटरी लाने की रणनीति में जुट गया है। जो परिस्थितियां दिख रही हैं, उसमें अगले साल तक पीसीएस का सत्र नियमित होने की उम्मीद जताई जा रही है। आरओ/एआरओ पेपरलीक के बाद आयोग को पीसीएस-2024 की परीक्षा भी रद्द करनी पड़ गई थी। 22 दिसंबर को पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा कराने के बाद आयोग अब 29 जून से इसकी मुख्य परीक...