प्रयागराज, अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 अक्तूबर को आयोजित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के कई अन्य प्रश्नों पर प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति की है। पूर्व में छह प्रश्नों पर आपत्तियां की गई थी और अब छह अन्य प्रश्नों पर अनंतिम उत्तरकुंजी में दिए उत्तर से असहमति जताई है। सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (बार कोड संख्या 4471529) के प्रश्नसंख्या 17 में भारत में मोबाइल गेमिंग बाजार से संबंधित प्रश्न का उत्तर आयोग के विशेषज्ञों ने डी सही माना है जबकि छात्र ए को सही बता रहे हैं। प्रश्नसंख्या 24-निम्नलिखित (निरक्षरता, सुरक्षित पेयजल, रोजगार के अवसर और घर का आकार) में से कौन निर्धनता का सामाजिक संकेतक नहीं है, का जवाब आयोग ने रोजगार के अवसर को सही माना है। वहीं, छात्रों का तर्क है कि नीति आयोग गरीबी को मापने के...