प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 67 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन और 2:30 से 4:30 बजे की दूसरी पाली में सीसैट का प्रश्नपत्र था। विशेषज्ञों की मानें तो प्रश्न तो सामान्य स्तर के थे लेकिन विकल्पों में बहुत ज्यादा फंसाया। यही कारण था कि पेपर हल करने में समय लगा। सिविल सेवा प्रशिक्षक नवीन पंकज के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रश्न तो अपने परंपरागत ढर्रे पर पूछे थे लेकिन प्रश्नों के विकल्प के लिए संघ लोक सेवा आयोग को अनुसरण किया है। 150 प्रश्नों में कूट आधारित कथनात्मक प्रश्नों की संख्या 80 थी तो वहीं क्रमानुसार समायोजित करने वाले लगभग 25, युग्म सुमेल करने वाले लगभग 20 और कथन-कारण के लगभग 20 प्रश्न थे। विकल्पों की ये संरचना आसान ...