नई दिल्ली, अगस्त 28 -- UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपी के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आज 28 अगस्त ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजकीय विद्यालयों के तहत पुरुष शाखा के लिए 4860 और महिला शाखा के लिए 2525 वैकेंसी हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कुल वैकेंसी 81 हैं। 14 जुलाई को इस भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद से अब तक करीब 10 लाख नए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) हो चुके हैं। आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी। अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छू...