प्रयागराज, जुलाई 21 -- UPPSC LT Grade Teacher Vacancy, LT Grade Shiksha bharti: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई को विज्ञापन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की संख्या में तेजी आई है। छह दिन में ही 50 हजार से अधिक नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर प्राप्त किया है। 14 जुलाई तक तकरीबन 21.70 लाख अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर हो चुके थे। उसके बाद से अब तक 2225305 अभ्यर्थियों ने नया रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त किया है। वर्तमान में 2226555 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें से 2225909 का सत्यापन हो चुका है और 2225305 का ओटीआर नंबर आवंटित किया जा चुका है। आयोग ने जनवरी 2023 में ओटीआर की व्यवस्था लागू की थी। इससे अभ्यर्थियों को आयोग की विभिन...