प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- UPPSC LT Grade Exam date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आठ और विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार इन आठ विषयों की परीक्षा 17 से 25 जनवरी के बीच चार कार्यदिवसों में कराई जाएगी। इससे पहले 20 सितंबर को आयोग ने छह विषयों की परीक्षा तिथि घोषित की थी। इस प्रकार अब केवल कंप्यूटर विषय की तिथि जारी होना बाकी है। सात साल बाद आई भर्ती के लिए रिकॉर्ड 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रत्येक पद पर औसतन 166 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10768 पदों के लिए 7,63,317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।कब किस विषय की परीक्षा सोमवार को घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनु...