प्रयागराज, नवम्बर 27 -- UPPSC LT grade admit card 2025: यूपी के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छह और सात दिसंबर को प्रस्तावित चार विषयों के एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए। छह दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में गणित और तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी। वहीं, सात दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले आठ जिलों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू हुई भर्ती में 7385 पदों के लिए 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गणित के 1093 पदों के लिए 186993, हिंदी के 687 ...