प्रयागराज, अगस्त 13 -- यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में 13 विषयों में प्रवक्ता के 1471 पदों समेत प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। इस बार प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड डिग्री जरूरी कर दी गई है। इससे पहले अनिवार्य शैक्षिक अर्हता पीजी की डिग्री थी लेकिन इस बार संबंधित विषय में पीजी के साथ बीएड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवक्ता समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के लिए संबंधित विषय में पीजी व बीएड मांगा गया है। प्रवक्ता इतिहास के लिए प्राचीन इतिहास/ मध्यकालीन इतिहास/ आधुनिक इतिहास में पीजी व बीएड, प्रवक्ता ...