प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 12 अक्टूबर को होने वाले पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड न होने की समस्या का समाधान करने की घोषणा की है। अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि उनके प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थी, जो प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, वे 6 से 8 अक्टूबर तक अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन के तीनों स्टेप्स को पूरा करने के बाद, वेबसाइट से प्रिंटआउट निकालना होगा। इस प्रिंटआउट की फोटोकॉपी के साथ अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोग कार्यालय के गेट नंबर तीन पर स्थित पूछताछ काउंटर पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं और समाधा...