प्रयागराज, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती में एक पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सका और 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को होने के दो महीने बाद भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिणाम नहीं दे सका है। इस बीच आयोग ने पीसीएस 2025 का नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों को ऊहापोह की स्थिति में डाल दिया है। अभ्यर्थी भ्रमित हैं कि वह पीसीएस 2024 मुख्य परीक्षा की तैयारी करें या प्रीलिम्स 2025 की तैयारी को धार दे। प्रतियोगी छात्रों का मानना है कि आयोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। प्रतियोगी छात्र राजन त्रिपाठी का कहना है कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो माह पूर्ण होने तक भी जारी नहीं किया जा सका है। ऐसी परिस्थति में एक अभ्यर्थी के लिए आर्थिक, साम...