प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने आयोग की परीक्षाओं के कटऑफ में असमानता का मुद्दा भी उठाया। पोस्टर पर विभिन्न परीक्षाओं के कटऑफ अंक लिखकर यह दर्शाया कि कई मामलों में आरक्षित वर्ग का कटऑफ सामान्य वर्ग से अधिक रहा है, जो व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। छात्रों ने उदाहरण देते हुए बताया कि आरओ-एआरओ 2016 में सामान्य वर्ग का कटऑफ 129, जबकि ओबीसी का 132 रहा। बीडीओ 2019 भर्ती परीक्षा में सामान्य 137, ईडब्ल्यूएस 152 और ओबीसी का कटऑफ 165 अंक रहा। इसी तरह आरओ-एआरओ 2021 में सामान्य 102, ईडब्ल्यूएस 106 और ओबीसी 110 अंक कटऑफ रहा। पीसीएस 2022 में सामान्य वर्ग का कटऑफ 111, जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी का 114 अंक रहा। वहीं, पीसीएस 2023 में सामान्य 125, ईडब्ल्यूएस 129 और ओबीसी वर्ग का...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.