प्रयागराज, सितम्बर 26 -- UPPSC AE Prelims Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के परिणामों पर विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि आरक्षित श्रेणी के वे अभ्यर्थी जो अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें भी अनारक्षित श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए, भले ही उन्होंने आरक्षित श्रेणी के तहत आवेदन किया हो। न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने अपने फैसले में कहा कि 'अनारक्षित श्रेणी कोई कोटा नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए खुला मंच है। इसलिए यदि कोई अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ को प्राप्त करता है, और उसने केवल आयु या शुल्क में छूट ली है, तो उसे अनारक्षि...