प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 10 -- UPPSC assistant professor recruitment, UPSSSC Clerk Vacancy 2025: बीते दिसम्बर में राजकीय घोषित 71 नए महाविद्यालयों में नए सत्र से नियमित संचालन के लिए जुलाई में 900 से अधिक शिक्षक, शिक्षणेतर पदों पर नियुक्तियां होंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इन्हें भरने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जुलाई अन्त तक नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ 71 महाविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शैक्षणिक, शिक्षणेतर कर्मियों के संबंध में निर्णय का अधिकार विभाग ने महाविद्यालयों को दे दिया है। सरकार ने पांच दिसम्बर 2024 को नवनिर्मित 71 कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालय घोषित कर कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय की नए सत्र से पढ़ाई श...