नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- UP Police SI Vacancy : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस 4543 एसआई भर्ती के लिए आज 11 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे apply.upprpb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन की डिग्री को लेकर दी गई छूट के बारे में याद दिलाया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर कहा है कि एसआई भर्ती के आवेदन के दौरान अब डिग्री अपलोड करना अनिवार्य नहीं है। जिन अभ्यर्थियों के पास मेन स्नातक डिग्री नहीं है तो वे प्रोविजनल स्नातक डिग्री अपलोड कर सकते हैं। अगर प्रोविजनल डिग्री भी नहीं है तो अभ्यर्थी इसकी जगह अपनी मार्कशीट अपलोड करेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं...