प्रयागराज, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 2.72 लाख परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर छोड़ दिया। पहले ही दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 छद्म (फर्जी) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा नौ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। इसमें प्रयागराज के परीक्षार्थियों की संख्या शामिल नहीं है क्योंकि महाकुम्भ के कारण पहले दिन प्रयागराज के 335 केंद्रों पर परीक्षा नहीं हुई। प्रयागराज के परीक्षार्थियों की स्थगित परीक्षा नौ मार्च को कराई जाएगी। पहले दिन सुबह 8 से 1115 बजे की पाली में हाईस्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। दूसरी पाली में दो से 515 बजे तक इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी जबकि हाईस्कूल हेल्थकेयर विषय की परीक्षा कराई गई। यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्...