नई दिल्ली, जुलाई 5 -- UP Board 10th 12th Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड की इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा अब 26 जुलाई को कराई जाएगी। बोर्ड ने पहले इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को कराने का निर्णय लिया था। हालांकि 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवर यात्रा के दौरान संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात प्रतिबंधों को देखते हुए कुछ जिलों से परीक्षा टालने का अनुरोध किया गया था। इन परिस्थितियों में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटने की आशंका के मद्देनजर इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा अब 26 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट की परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो से 5:15 बजे तक की पाली में कराई जाएगी। हाईस्क...