प्रयागराज, जनवरी 11 -- UP board:  22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए सभी जिलों में उत्तरपुस्तिकाएं (कॉपियां) पहुंचने लगी हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल माफियाओं के इरादे नाकाम करने के मकसद से इस साल उत्तरपुस्तिकाओं में सुरक्षा मानकों को और बढ़ा दिया गया है। पहली बार ‘अ’ उत्तरपुस्तिका के भीतरी पृष्ठों पर भी नंबरिंग (पेज नंबर 1, 2, 3...) की गई है। इससे अंदर के पन्नों की अदला-बदली की आशंका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। ‘अ’ एवं ‘ब’ उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ पर क्रमांक मुद्रित कराया गया है। प्रदेश के सभी जिलों के लिए धागे की सिलाईयुक्त उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें। हाईस्कूल की ‘अ’ उत्तरपुस्तिका डार्क ब्राउन रंग एवं ‘ब’ कॉपी डार्क वायलट रंग की...