मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 19 -- UPMSP Center List 2026: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण से पहले ही 769 स्कूल रेस से बाहर हो गए। 254 स्कूल तो 2025 और उससे पहले ही बोर्ड परीक्षा में विभिन्न गड़बड़ियों के कारण डिबार कर दिए गए थे। वहीं, 515 स्कूल ऐसे हैं जिन्हें केंद्र बनाने से ही प्रतिबंधित कर दिया गया था यानि बोर्ड के स्तर से ऑनलाइन केंद्र आवंटन से पहले ही इन स्कूलों को बाहर कर दिया गया था। बोर्ड की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को डिबार और प्रतिबंधित स्कूलों की सूची भी भेजी गई है। प्रतिबंधित 515 स्कूलों में से 130 अकेले एटा जिले के हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह का कहना है कि ऐसे 208 राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रतिबंधित किए गए है जिन्हें हर साल बोर्ड तो ऑनलाइन केंद्र बनाता था लेकिन जिलों की सूची में ...