नई दिल्ली, अगस्त 14 -- आपने अक्सर देखा होगा कि दुकानदार, ऑनलाइन कंपनियां या कोई व्यक्ति आपको यूपीआई पर एक लिंक भेजता है। इस लिंक पर क्लिक करके आपको सिर्फ अपना पिन डालना होता है और भुगतान हो जाता है। अब यह सुविधा, जिसे 'पुल ट्रांजैक्शन' कहते हैं, जल्द ही बंद हो सकती है। कारण है, बढ़ती साइबर धोखाधड़ी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दरअसल, साइबर ठग इस 'पुल भुगतान' सुविधा का गलत फायदा बड़े पैमाने पर उठा रहे हैं। वे लोगों को ऑनलाइन सेल, रिफंड या किसी अन्य लालच में फंसाकर पैसे मांगने का अनुरोध (लिंक) भेज देते हैं। बहुत से लोग, खासकर जिन्हें तकनीक की कम समझ है, यह सोचकर कि उन्हें पैसे मिलने वाले हैं, जल्दबाजी में पिन डाल देते हैं। नतीजा? उनके खाते से पैसे कट जाते हैं। इन धोखाधड़ियों पर रोक लगाने के लिए ...